सुपौल। अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों ने मंगलवार की शाम प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में फ्लैग मार्च निकाला। अवर निरीक्षक अंजली कुमारी के नेतृत्व में निकला फ्लैग प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों में निर्भिकता के साथ मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। अवर निरीक्षक अंजली कुमारी ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में चुनाव के समय भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूकता पैदा करना है। कहा कि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान के दिन घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का दूसरा उद्देश्य अगामी होली और रमजान जैसे पर्व में भी शांति सद्भाव कायम करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव सहित दोनों पर्वों को देखते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। फ्लैग मार्च में अनि दिलीप कुमार चौधरी, अमित कुमार, एसके सिंह, अनि विकास कुमार, शर्मा पासवान, रूपेश कुमार और चौकीदारों का जत्था शामिल थे।
प्रतापगंज : फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं को भमयुक्त होकर मतदान के लिये किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं