Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाएंगे विकास मित्र, एसडीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को देखते हुए गुरूवार को अनुमंडल सभागार में नगर परिषद के विकास मित्रों की बैठक सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत शर्मा तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार भी मौजूद थे। बैठक में पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में नगर परिषद क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर औसत से भी कम मतदान प्रतिशत हुआ था। जिसके कारण पूरे सुपौल विधानसभा का मतदान प्रतिशत कम पाया गया। नगर परिषद क्षेत्र में एसडीएम ने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया। जहां पर मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव से कम पाया गया। शहरी क्षेत्र के इन मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्देश सभी विकास मित्रों को दिया गया। संबंधित मतदान केंद्र एवं वार्ड के विकास मित्रों को बताया गया कि वह स्थानीय लोगों के बीच जाकर घर-घर सर्वे कर इस बात की जानकारी प्राप्त कर लें कि मतदान का प्रतिशत इन मतदान केंद्रों पर कम क्यों है। इसे बढ़ाए जाने हेतु जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। चिन्हित किए गए इन मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान अभी से मतदान की तिथि तक किया जाएगा। जिसमें सभी मतदान केंद्रों के सभी लोग उपस्थित रहेंगे। साथ ही सभी संबंधित लोगों को मतदान के महत्व को बताने की आवश्यकता है। लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जाना है। शहरी मतदान केंद्रो पर किए जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियान का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रोस्टर के अनुसार गतिविधि को संचालन करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं