सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भपटियाही थाना पुलिस ने अपने दल बल के साथ शुक्रवार को...
सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भपटियाही थाना पुलिस ने अपने दल बल के साथ शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला। लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर दियारा क्षेत्र में लौकहा पलार, कवियाही, करहरी, बैसा, तकिया, ढोली, बनैनिया, बलथरवा, सियानी, गिरधारी, भुलिया, कटैया सहित तटबंध के अंदर दियारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के पास लोगों को बिना किसी भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने और मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई। इसके अलावा लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। वहीं असामाजिक तत्वों को सचेत किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके साथ ही आम जनों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। किसी भी प्रकार के गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं। मौके पर सीओ धीरज कुमार,एसआई नीतू कुमारी, एएसआई मनू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं