Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर व टायर जला कर किया विरोध-प्रदर्शन

सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित बघला नदी के पूर्वी बांध पर शुक्रवार की देर शाम दो बाइक सवार चार अपराधियों द्वारा अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही विवाहिता 25 वर्षीया पिंकी को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद घटना से आक्रोशित लोंगो ने शनिवार को बाजार के मध्य से गुजरने वाली एनएच 327 ई को दुर्गा मंदिर चौक के समीप मृतका के शव को बीच सड़क पर करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भी नारेबाजी की। आक्रोशित लोग हत्याकांड के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ-साथ प्रशासन से परिजनों को सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग कर थे। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के काफी समझाने और आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया। इधर दर्जनों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड में शामिल महेश्वरी यादव और उनके भाई के घर जाकर तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद वे लोग वहां से भाग गए। फिलहाल पुलिस उक्त मामले की भी जांच कर रही है। एनएच पर करीब दो घंटे तक जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिससे आने जाने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। घटना को लेकर मृतका पिंकी के पति बेचन यादव ने नौ लोगों के विरुद्ध जमीन विवाद में हत्या करने का केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मृतका के पति के आवेदन पर नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


 

कोई टिप्पणी नहीं