सुपौल। जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर शनिवार को भपटियाही थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने की। जानकारी देते सीओ ने बताया कि जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर दोनों पक्षों के कागजातों की बारीकी से जांच कर पांच मामले को त्वरित निष्पादन किया गया। जबकि जनता दरबार में 04 नये आवेदन प्राप्त हुआ। शेष मामलों का निष्पादन को लेकर अगला शनिवार का तिथि निर्धारित किया गया। सीओ ने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर छोटे-मोटे मामले को जनता दरबार के माध्यम से निष्पादन किया जाता है। मौके पर भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, सीआई दशरथ मरैया, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार सहित अंचल कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : जमीन विवाद निपटारे को लेकर थाना में आयोजित किया गया जनता दरबार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं