सुपौल। मरौना प्रखंड स्थित पंचगछिया कोनी गांव में बाढ़ से बचाव और क्षेत्र की उन्नति के लिए नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन के आयोजन से माहौल भक्तिमय हो गया है। हरेराम, हरेराम, राम-राम हरे हरे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे के मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस इलाके में हर साल कोसी और तिलयुगा नदी बाढ़ के समय भारी तबाही मचाती है। हजारों एकड़ में फसलों की क्षति के साथ-साथ लोगों को भारी तबाही होती है। उन तबाही को कम करने और गांव-समाज में अमन-चैन के उद्देश्य से ग्रामीण पहली बार यहां सामूहिक रूप से यह नवाह का आयोजन करवा रहे हैं।
मरौना : नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं