सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पिपरा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने प्रखंड क्षेत्र के सड़कों पर गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष संजय दास ने लोगों को बिना किसी भय के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की। वहीं असामाजिक तत्वों को सचेत किया गया। आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालकर प्रखंडवासियों के साथ साथ व्यापारियों को शांति संदेश दिया गया है। इसके साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। चुनाव के मद्देनजर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। फ्लैग मार्च थाना परिसर से रवाना हुआ जो पिपरा कटिंग चौक होते हुए महेशपुर, कमलपुर, सखुआ, रतौली, जोल्हनियां, पथरा, कटैया थुमहा होते हुए वापस थाना पहुंचा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजय दास के साथ एएसआई अंगीसा कुमारी, मुकेश कुमार, प्रकाश रजक, ललन झा, किशोरी प्रसाद यादव, सहित पुलिसकर्मी व चौकीदार उपस्थित थे।
पिपरा : फ्लैग मार्च निकाल कर शांति का दिया संदेश, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं