सुपौल। सदर प्रखंड के घुरण पंचायत में अग्निपीड़ित परिवारों के बीच जमीयतुल कासिम दारुल उलूम अल इस्लामिया मधुबनी द्वारा इफ्तार किट वितरण किया गया। मुफ़्ती मो अंसार कासमी ने बताया कि इफ्तार किट में चावल, चना, चूड़ा, मुरही, खजूर, सेवई आदि सामाग्री वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि परेशान और जरूरतमंदों की मदद करना बहुत बड़ा सवाब का काम है। हमें मानवता के आधार पर दूसरों की मदद करनी चाहिए। कहा कि जहां तक हो सके, इस महीने में दूसरों के अच्छे कर्मों, हमदर्दी और कमजोरों, मोहताजों, जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करना चाहिए। मालूम को कि पिछले दिनों घुरण पंचायत में अचानक आग लग जाने से करीब एक सौ से अधिक घर सहित सारा सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गया था। मौके पर मुफ्ती अकील अनवर मजाहिरी, डॉ कमर अलहुदा, शाहजहां शाद, मास्टर मुर्शिद, मो नौमानी, मो दिलशाद, हाफिज मो सुफियान आदि मौजूद थे।
जरूरतमंद और परेशान लोगों की मदद करना बहुत सवाब है : मुफ्ती मो अंसार कासमी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं