Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : मधुमक्खी के झुंड ने लोगों पर किया हमला, पांच लोग अस्पताल में भर्ती

सुपौल। नगर पंचायत वरीपुर के वार्ड नंबर 02 में मधुमक्खी के काटने से दर्जनों लोग घायल हो गये। इनमें से पांच लोग अस्पताल में भर्ती है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 स्थित कोसी कॉलोनी में मंगलवार को मधुमक्खियों के झुंड ने एक साथ कई लोगों पर हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक सह अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक की देख-रेख में सभी का उपचार किया जा रहा है। उपचाररत लोगों में नगर पंचायत के 30 वर्षीय सबा अकरम, 50 वर्षीय कृष्णा पाण्डेय, 40 वर्षीय रणजीत कुमार, 35 वर्षीय रतन कुमार और नेपाल श्रीपुर निवासी 50 वर्षीय जयनन्दन यादव शामिल हैं। घायलों का कहना था कि मधुमक्खी के झुंड में पांच सौ से एक हजार की संख्या में थे, जो एक साथ आक्रमण कर देते थे। नगर पंचायत वार्ड नंबर 02 निवासी सबा अकरम ने बताया कि वे अपने बच्चे के एडमिशन के लिए घर से निकले थे। बाइक पर अचानक मधुमखियों का झुंड हमला कर दिया। हेलमेट और कपड़े के भीतर सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खी आ गए और काट कर जख़्मी कर दिया। लोगों की सूचना पऱ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने सभी घायलों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली और मौके से ही नगर पंचायत के कार्यालय में दूरभाष पर सूचना देकर वार्ड नंबर 02 में फॉगिंग करने का निर्देश दिया। पूछे जाने पऱ चिकित्सक शैलेन्द्र दीपक ने बताया कि पांच लोग अभी भी उपचाररत हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं