सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को बाइक से बहन को परीक्षा दिलाने जा रहे इकलौते भाई की ट्रक के जोरदार टक्कर से भाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसा से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। तथा रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। तथा मृतक के घर गमगीन माहौल बना हुआ था।मृतक भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत के नोनपार गांव के वार्ड 14 निवासी इंद्र नारायण मेहता के करीब 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार मेहता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं उनकी बहन निक्कू कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है।जो डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक दीपक कुमार मेहता बाइक पर सवार होकर अपनी बहन निक्कू कुमारी को बीए की परीक्षा दिलाने केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर दिलवाने जा रहे थे। जहां पिपरा तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से दीपक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं छात्रा निक्कू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा घायल छात्रा को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक कुमार की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के शिल्पी कुमारी से हुई थी। वे तीन भाई बहन में इकलौता भाई था। मृतक की मां की भी मौत करीब दो माह पूर्व ही हो गई थी।इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में गमगीन माहौल बना हुआ है। जबकि इकलौते पुत्र के खोने के बाद पिता काफी सदमे में है।
राघोपुर : बहन को परीक्षा दिलाने जा रहे इकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं