Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल के वाहन चालक हो जाएं सावधान यातायात नियमों के उल्लंघन पर हो सकती है यह कार्रवाई!

सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न अभियान यथा जिलान्तर्गत संचालित विद्यालयों में बाल परिवहन समिति के गठन एवं स्कूल बसों में महत्पूर्ण सुरक्षा मानाकों के अनुपालन, अवैध वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान माह में कुल 183 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। इंडो-नेपाल रोड पर जो सरायगढ़-भपटियाही के पास मिलती है, उसे 200 मीटर सिमराही की ओर करने एवं प्रत्येक कट प्वाइंट पर इंडिकेटर लाईट का शीघ्र अधिष्ठापन करने हेतु एनएचएआई को निर्देश दिया गया। इसके आलावा सिमराही बाजार में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से मुक्त करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को गुड सेमेरिटन हेतु आमजन को प्रोत्साहित करने को निर्देश दिया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकरी मो मंजूर आलम, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बसुन्धरा प्रियदर्शिनी, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं