सुपौल। बसंतपुर ई किसान भवन में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में किसान सालाहकारों की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने सभी अधीनस्थ कर्मियों को बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव में डीएम ने 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी कर्मियों को लोगों के बीच जाकर जागरूक करने की आवश्यकता है। किसान सालाहकारों क़ो निर्देश दिया गाया कि गरमा बीज का वितरण इन दिनों किया जा रहा है, इसे हर हाल में 31 मार्च तक उठाव पूरा कर लें। इसके लिए किसानों क़ो जागरूक करना आवश्यक है। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पाण्डेय, कृषि समन्वयक राजीव रंजन, धर्मेंद्र कुमार, ज्योति कुमारी, मनोज कुमार, एटीम सुरेन्द्र सिंह, किसान सलाहकार राजेश कुमार, सतीश कुमार, देव कुमार, पवन कुमार, उमेश मेहता, मनोज कुमार शंकर कुमार, भोला राम, पप्पू कुमार, मनोज कुमार मनीष लालचंद, सत्येंद्र झा व अन्य मौजूद थे।
बसंतपुर : मतदाताओं को जागरूक करने के लिये किसान सलाहकारों को दिया गया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं