Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का सेगमेंट गिरने की जांच को पहुंची तीन सदस्यीय टीम

  • जायजा को पहुंची कांग्रेस सांसद पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मामला 



सुपौल। बकौर-भेजा के बीच कोसी नदी पर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन पुल का सेगमेंट गिरने की जांच हेतु शनिवार को तीन सदस्यीय एक्सपर्ट की टीम स्थल पर पहुंची। टीम के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कौशल कुमार भी मौजूद थे। मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को घटना में प्रभावित सभी सुरक्षित हैं। एक व्यक्ति की मौत हुई थी। घायलों का भी बयान लिया गया है। बताया कि सेगमेंट के मलबे के भीतर कोई दबा नहीं है। मलबे को सुरक्षित तरीके से हटाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की हानि न हो। कहा कि एक्सपर्ट टीम के सदस्य बारिकी से मामले की जांच कर रहे हैं। इधर, इसी दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन अपने समर्थकों के साथ हादसा स्थल बकौर पहुंचीं और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। लेकिन इसको लेकर उनके विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो गया है। दरअसल रंजीत रंजन हादसे का जायजा लेने पहुंची थीं जहां नदी पुल निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का मुद्दा उठाया। इसी दौरान सांसद श्रीमति रंजन जांच दल के समीप पहुंच गईं। डीएम ने उन्हें आचार संहिता का हवाला देते हुए मौके से चले जाने को कहा, लेकिन सांसद ने डीएम से उनका परिचय पूछ लिया। सवाल करते ही डीएम ने संपूर्ण वाक्ये का वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा। इसके बाद सांसद के विरुद्ध सदर थाना में जिलाधिकारी के आदेश पर जेई ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। हालांकि जायजा के दौरान सांसद ने घटना के निष्पक्ष जांच की मांग की है। यहां यह बता दें कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 1286 करोड़ की लागत से सुपौल के बकौर से मधुबनी जिले के भेजा के बीच कोसी नदी पर शुक्रवार की सुबह पुल का हिस्सा गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और 10 लोग जख्मी हुए थे। पुल के उक्त हिस्से का निर्माण ट्रांसरेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। लेकिन शुक्रवार को हुए हादसे के बाद स्थानीय लोग निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं