सुपौल । सुपौल जिले के किशनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत राजपुर वार्ड नंबर छह से एक मामला सामने आया है जहां भूमि विवाद में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर दी गई। मृतक मोहम्मद मजलूम की बहू सलीमा खातून ने थाना में आवेदन देकर 8 महिला सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
मृतक की बहू सलीमा खातून ने बताया कि उसके ससुर और चचेरा ससुर ने अपनी जमीन पर मिट्टी भरवाया था, उस भूमि पर पूर्व से शौचालय का निर्माण है। उक्त जमीन को जबरन हथियाने के उद्देश्य से मोहम्मद माबूद, मोहम्मद ईकबाल सहित अन्य अभियुक्त धारदार हथियार से लैस होकर आये और बांस बल्ली लगाकर उनकी जमीन का घेराव करने लगे।
सलीमा ने बताया कि जब वह अभियुक्त को रोकने गई तो मोहम्मद इकबाल उसे धक्का मारकर गिरा दिया। यह देख उसके ससुर मोहम्मद मजलूम उसे बचाने के लिए आए तो मोहम्मद माबूद, मोहम्मद ईकबाल सहित अन्य अभियुक्त मिलकर उसे मारने लगे जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में वार्ड सदस्य मोहम्मद हातिम ने बताया कि जानकारी मिलने पर वे घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्ष को समझा कर अलग कर दिया था। बाद में मालूम हुआ कि मोहम्मद मजलूम खून कि उलटी कर रहा है। उसे तुरंत रिक्शा पर लाड़ कर ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस मामले में पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं