Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

होली को लेकर बाजारों में दिखने लगी रौनक, सज चुकी है रंग-अबीर व पिचकारी की दुकानें

सुपौल। शहर से लेकर गांवों तक में फगुआ का होली का रंग चढ़ चुका है। चौक चौराहे से लेकर गांवों के हाट बाजार में होली की रौनक नजर आनी लगी है। रंग, अबीर, पिचकारी, टोपी और तरह-तरह के मास्क से शहर की दुकानें सज चुकी है। बाजार में इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा खरीददारों की मांग को देख बाजार में रंगों का स्टॉक किया गया है। होली को लेकर बाजारों में रंग-अबीर के साथ पिचकारी की दुकानें सज चुकी है। आकर्षक व सुंदर पिचकारी बच्चों की पहली पसंद बनी है। खासकर देशी पिचकारी देख बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक से बढ़कर एक देशी पिचकारी देख बच्चें दुकान की ओर दौर पड़ते हैं। जहां शहर के बच्चे पबजी और म्यूजिकल पिचकारी पसंद कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण बच्चे बड़ी गन, मोटू पतलू डिजाइन की पिचकारी एक नजर में ही पसंद कर रहे हैं। सौहादपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाये जाने को लेकर इस साल प्रशासन काफी संवेदनशील नजर आ रही है। जिला प्रशासन ने डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं हुड़दंगियों को चिन्हित कर उसपर कार्रवाई का भी आदेश जारी किया गया है। इसके लिए सघन गश्ती अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कोई भी असामाजिक तत्व जो पर्व के मौके पर कानून व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास करेंगे उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं