सुपौल। कोसी पूर्वी तटबंध में किये जा रहे बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्यों का शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के निरीक्षण किया गया। इस दौरान सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड अंतर्गत पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया गया एवं सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि तटबंध के विभिन्न भागों में स्परों पर मरम्मति का काम तेज गति से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लाते हुए समय से कार्य पूरा करें। वहां उपस्थित सभी स्थानीय ग्रामीणों से अपील किया गया कि बाढ़ पूर्व किये जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों में आवश्यक सहयोग दिया जाय। ताकि समय से सुरक्षा कार्य पूरा करने में कोई कठिनाई नहीं हो। ससमय कार्य पूरा नहीं होने पर तटबंध का मजबूती प्रभावित होगा एवं बाढ़ का ख़तरा बना रहेगा। साथ ही सभी लोगों को स्पष्ट किया गया कि कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर शख़्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस कार्य में ग्रामीणों द्वारा सभी प्रकार से सहयोग किया जाएगा। वहां पर उपस्थित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे लगातार भ्रमणशील रहकर बाधा उत्पन्न करने वालों पर कड़ी नजर रखे। निरीक्षण के समय कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं सभी संबंधित लोग उपस्थित थे।
तटबंध के भीरत चल रहे बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्यों का एसडीएम व एसडीपीओ ने किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं