सुपौल। आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर वीरपुर पुलिस पूरी तरह तत्पर है। इसी क्रम में गुरूवार की देर रात थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पुलिस और चुनाव को लेकर स्पेशल रूप में भेजे गए आईटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से चार नन बेलेबुल वारंटी को पकड़ा। जिसे शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पकड़े गए सभी वारंटी नन बेलेबुल हैं। जिसकी तालाश न्यायालय को थी। पकड़े गए वारंटी में बनेलीपट्टी पंचायत के गीदरमारी निवासी अशोक कुमार मेहता, बनेलीपट्टी निवासी भीम कुमार राम, कोशिकापुर निवासी भेदी लाल पासवान और बलभद्रपुर निवासी रितेश कुमार यादव के रूप में की गई है। पकड़े गए सभी वारंटियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
वीरपुर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर की गयी छापेमारी, चार गैर जमानतीय वारंटी धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं