Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : मतदाता जागरूकता रथ व बाइक रैली को जिलाधिकारी ने झंडी दिखा कर किया रवाना

सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को स्विप कोषांग की बैठक जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट आदि विषयों पर करीब दो घंटे तक अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। साथ ही मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी पर बल दिया गया। बैठक के बाद डीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ व बाइक रैली को रवाना किया। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सुपौल में 07 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। कुल 1566 मतदान है। यहां 301 मतदान केंद्र है। कुछ मतदान केंद्र पर पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा। हमलोगों ने इस बार स्वच्छता पर्यवेक्षक के माध्यम से महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से घर - घर जाकर संपर्क करने को कहा है। ताकि सभी मतदाता निर्धारित तिथि पर मतदान केंद पर पहुंचकर मतदान करें। साथ ही जो मतदाता बाहर है उनसे भी संपर्क करने को कहा गया है। होली एवं ईद पर्व मनाने यहां आते हैं तो मतदान करके ही बाहर जाय। बताया कि हमलोगों ने पूरे जिले में कम से कम 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। 80 प्रतिशत लोग मतदाता सूची में वोटर है। सभी को मतदान करने पर बल दिया जा रहा है। बताया कि बाल विकास परियोजना के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। इस तरह के कार्यक्रम से मतदाता में जागरूकता के साथ - साथ पोषण पखवाड़े भी चल रहा है। जिसके माध्यम से लोग पोषण के महत्व को भी समझेंगे। साथ ही मतदान करने के महत्व को भी समझेंगे। मौके पर एसडीएम शंभूनाथ, डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ अभिनव भारती, प्रतापगंज बीडीओ श्री राम पासवान, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, जिला स्वच्छता कॉर्डिनेटर सोनम कुमारी, बीपीआरओ मनीष कुमार आदि मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं