सुपौल। स्विप कोषांग के तहत युवा मतदाता/फर्स्ट टाइम वोटर के मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थान एएनएम कॉलेज सुखपुर में युवा मतदाताओं का पाठशाला कार्यक्रम “मेरा पहला वोट देश के लिए" कार्यक्रम का शुभारंभ जिला योजाना पदाधिकारी संदीप कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता शपथ सभी छात्राओं को दिलायी गई एवं वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है की तर्ज पर सभी छात्राओं को जागरूक किया गया। बताया गया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करें। ताकि एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। इस कार्यक्रम में प्रबंधक डीआरसीसी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कॉलेज की प्राचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं