Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, May 3

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News
latest

सरायगढ़-भपटियाही : आपसी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग जख्मी

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में 07 व्यक्ति घायल हो गये। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रथम पक्ष के मो आदिल और दूसरे पक्ष के मो आलम के बीच आपसी विवाद को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हुआ। गाली गलौज के बाद मारपीट की घटना घट गई। मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष से मो आदिल, गुलशन खातून, अफसाना खातून, हदिसा खातून गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि दूसरे पक्ष से जन्नती खातून, बीबी मेहरा खातून, मो परवेज गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ-भपटियाही में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर एसके सत्या ने सभी घायलों का इलाज किया। घटना में गंभीर रूप से घायल मो आदिल, अफसाना, जन्नती खातून और बीबी मेहरा खातून को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं