सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने तीन खम्भा गांव के समीप नशीली दवाओं व बाइक के साथ एक तस्कर को हिरासत में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद बसमतिया थाना को सौंप दिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेला वार्ड नंबर 05 निवासी 22 वर्षीय गणेश कुमार के रूप में की गई है। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 198/4 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली हैं। सूचना की पुष्टि करने के बाद तस्कर को पकड़ने के लिए एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया। सहायक उप निरीक्षक यशपाल खजुरिया के नेतृत्व में अन्य एसएसबी के कार्मिकों का गश्त दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। निर्धारित मार्ग पर गश्त दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय बाद गश्त दल ने देखा गया कि एक व्यक्ति बाइक पर कुछ सामान लिए भारत से नेपाल प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। व्यक्ति गश्त दल को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन दल ने सर्तकता दिखाते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसके बाद गश्त दल ने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नशे के रूप में प्रयुक्त की जाने वाली नाइट्रेजापाम 10 मिलीग्राम 600 टेबलेट की और चोको डिक्स सिरप की 10 बोतल सभी 100 मिली की बरामद की गई। जिसे गश्त दल द्वारा जब्त किया गया।
भारत से नेपाल ले जा रहे भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं