सुपौल। लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की तारीख की घोषणा हो चुकी है। सुपौल जिले में तीसरे चरण में 07 मई को वोट डाले जायेंगे। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है। इधर सीमावर्ती इलाका में भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस भी वीरपुर पहुंच गई है। सोमवार की शाम वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में सुपौल और अररिया जिले के बॉर्डर पर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अररिया जिले के फारबिसगंज एसडीएम, फारबिसगंज एसडीपीओ, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, वीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष और सीओ मौजूद रहे। एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है। लगातार अभियान चलाकर 80 प्रतिशत तक मतदान कराये जाने का लक्ष्य भी है।
वीरपुर : भयमुक्त माहौल में मतदान को लेकर सुपौल-अररिया बॉर्डर पर भारत-तिब्बत पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं