सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी के नेतृत्व में सदर प्रखंड के कर्णपुर पंचायत बूथ संख्या 268 एवं 270 धत्ता टोला में रात्रि चौपाल आयोजित किया गया। यहां पिछले लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। बीडीओ ने चौपाल में मतदान के महत्व के बारे में बतलाया। उपस्थित मतदाताओं से मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने को कहा। मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ेगा, इसको लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी के संबंध में भी लोगों को बताया गया। वही निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहेगा। कहा कि जो नये मतदाता बने हैं उनका मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए "मेरा पहला वोट देश के लिए" अभियान चलाया जा रहा है ताकि नए मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।
रात्रि चौपाल आयोजित कर बीडीओ ने लोगों को मतदान के लिए प्रति किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं