जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप सुपौल। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर गांव में सोमवार को ...
- जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
सुपौल। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद के कारण एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोस के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक किशनपुर थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड नंबर 06 निवासी 61 वर्षीय मो मजलूम बताए जाते हैं। वे साल भर पूर्व तक गृह रक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनका एकमात्र पुत्र मो शकूर अन्य प्रदेश में मदरसा शिक्षक के रूप में कार्यरत है। गांव में मो मजलूम के साथ उनकी पत्नी व बहु रहती थीं। परिजनों ने बताया कि सोमवार को उनके पड़ोसी विवादित भूमि पर टाट लगा रहे थे। इस दौरान रोकने पर मो मजलूम के साथ मारपीट की गई। खून से लथपथ उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में हाजीपुर के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि भूमि विवाद के दौरान मारपीट से जख्मी बुजुर्ग की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम में भेज पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं