सुपौल। छातापुर के विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के सम्मान में शनिवार को नागरिक अभिनंदन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यालय स्थित एसडी बोर्डिंग स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में उपस्थित एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री बबलू का शॉल माला, पाग व बुके देकर अभिनंदन किया। साथ ही अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण के संचालन में हुए समारोह में भाजपा नेता सह सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषि, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय सहित एनडीए घटक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। होली मिलन समारोह के दौरान मंत्री श्री बबलू ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह से पूर्व मंत्री श्री बबलू मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पहुंचे और पूजा अराधना कर आशीर्वाद लिया। समारोह में मंत्री ने कहा कि आपसबों के आशीर्वाद से पांचवी बार विधायक बने और दूसरी बार मंत्री बनने का मौका मिला है। राज्य ही नहीं पूरे देश में छातापुर की पहचान बनी है। कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए उन्होंने हरसंभव कोशिश किया है। थोड़ा बहुत जो भी कार्य बचा है, उसे जरूर पूरा कर देंगे। कहा कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है और लोकसभा की सभी 40 सीट जीतकर केंद्र में नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर सौंपना है।
छातापुर : राज्य ही नहीं देश में छातापुर की बनी है पहचान : मंत्री
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं