सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की रात अचानक आग लगने से एक दुकान सहित एक आवासीय घर में रखा लगभग 50 हजार का सामान जलकर राख हो गया। घटना रात्रि के ढाई बजे की है। बताया जाता है कि रात्रि के समय दुकान में अचानक आग लगने से दुकान में रखा सामान जलने की आवाज सुन आसपास के लोगों की आंखे खुली तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रहा है। जब तक लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने की कोशिश की, तब तक आग दुकान के साथ एक आवासीय घर को अपने चपेट में ले लिया। इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकल की गाड़ी व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़िता सुच्चा देवी-पति काबली रजक ने बताया कि दिन भर दुकानदारी करने के बाद रात्रि के आठ बजे खाना खाने के बाद अपने पुराने घर पर पति-पत्नी सोने चले गए। रात्रि के दो बजे के करीब लोगों के द्वारा हल्ला सुनकर आया तो देखा कि उसके दुकान और घर में आग लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में नगद 15 सौ, दुकानदारी के लिए लाया गया दस हजार का सामान के अलावे बर्तन आदि जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ कार्यालय से कर्मचारी राहुल कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर क्षति की जानकारी ली।
प्रतापगंज : अचानक आग लगने से जली दुकान व आवासीय घर, हजारों की क्षति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं