Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं पप्पू यादव, देर रात लालू-तेजस्वी से मिले; कहा-BJP को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा, इसपर प्रशांत किशोर ने किया हमला

  • खुद का ठिकाना हैं नहीं और चलें हैं रणनीति बनाकर दूसरे को सांसद बनाने, RJD के 543 में Zero सांसद हैं, यही हाल रहा तो विधानसभा में बनी परिस्थितियां भी हो जाएगी खत्म

पटना : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोलते हुए कहा कि आज लोकसभा के 543 सांसदों में से RJD के जीरो सांसद हैं। कुछ लोगों को लगता होगा कि RJD बहुत बड़ा दल है, लेकिन चुनाव की समझ हमको भी है, पिछले 10 सालों में हमने भी यही काम किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ परिस्थितियां बन गई जिसके चलते उनके 20-30 विधायक ज्यादा जीत गए। अगर कोई अपने घर के बाहर प्रधानमंत्री की कुर्सी और उनका पोस्टर लगा दे तो इसका क्या मतलब है? कल को अमेरिका के राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर कोई किसी को बैठा दे तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप अमेरिका के राष्‍ट्रपति बन जाएंगे। आज RJD का खुद का ठिकाना नहीं है और वो देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे? RJD की राजनैतिक ताकत बस इतनी सी है कि वो अपना एक सांसद आज बिहार में जिता नहीं पा रहे हैं। तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि देश की जनता बेवकूफ नहीं है। RJD जैसी पार्टी हर राज्य में है। आज बिहार में RJD की कोई ताकत नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं