सुपौल । जिला न्यायालय सुपौल में पदस्थापित नवनियुक्त सहायक अभियोजन पदाधिकारी का प्रशिक्षण गुरुवार को प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में नवन...
सुपौल ।
जिला न्यायालय सुपौल में पदस्थापित नवनियुक्त सहायक अभियोजन पदाधिकारी का प्रशिक्षण गुरुवार को प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में नवनियुक्त सहायक अभियोजन पदाधिकारी पल्लव कुमार, आनंद कुमार, सुमित कुमार मिश्रा, मोहम्मद रिजवान अंसारी, कुमारी सुष्मिता, राहुल कुमार, नेयाज अहमद, जॉनी कुमार, अभय कुमार, चारु श्री को एक माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आदर्श थाना, सुपौल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अगले एक माह तक जारी रहेगा। इस प्रशिक्षण से पूर्व सभी नवनियुक्त अभियोजन पदाधिकारी की ट्रेनिंग जिला अभियोजन कार्यालय, सुपौल में जिला अभियोजन पदाधिकारी (डीपीओ) अशोक कुमार त्रिपाठी, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी (एसडीपीओ) सलेक्शन ग्रेड अरविंद कुमार पाण्डेय, एसडीपीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ मनोरंजन कुमार की देखरेख में दिया गया।
सभी नवनियुक्त अभियोजन पदाधिकारी को अब आदर्श थाना सुपौल और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अभियोजन के काम एवं पुलिस के द्वारा किए जाने वाले कार्य सिखाए जाएंगे। इस मौके पर इंस्पेक्टर उमेश कुमार, सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं