सुपौल। छातापुर आरडीओ रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार की संध्या भीमपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में मतदाता जागरूकता को लेकर संध्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया सहित स्वच्छता कर्मी व बीएलओ मौजूद थे। इस दौरान आरडीओ श्री सिंह ने कार्यक्रम मौजूद सभी कर्मी से पंचायत के सभी वार्डों के मतदाता की सूची में अंकित समस्याओं से अवगत हुए। लोगों से उन्होंने अपील किया कि 80 प्रतिशत से अधिक मतदान की लक्ष्य पर बेहतर काम करें। जो भी समस्या वार्ड में हो तो उसे दूर करें। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता विंग से कहा कि क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। आरडीओ ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने को लेकर छह टीम आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, नल जल संचालक, स्वच्छता विंग आदि अच्छे से काम कर रही है। चुनाव से पहले मतदाता की और भी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। मौके पर मुखिया रंजन कुमार भारती, स्वच्छता पर्वेक्षक राजकुमार गुप्ता, स्वच्छता कर्मी कुंभ नारायण, अजय, दिलीप, राजेश, वार्ड सदस्य संतोष कुमार, वार्ड लालधर कुमार, बीएलओ कृत्यानंद सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
छातापुर : 80 प्रतिशत से अधिक मतदान को लेकर क्षेत्र के लोगों को चौपाल आयोजित कर किया जा रहा जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं