सुपौल। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में रविवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय छातापुर परिसर के एल एन सभागार में बैठक आयोजित हुई। आहुत बैठक में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं जीविका की दीदियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएम ने संबंधितों से आगामी चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली तथा मतदान प्रतिशत की वृद्धि हेतु जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। चुनाव तैयारियों के जायजा के दौरान डीएम ने कहा कि आगामी लोकल चुनाव में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 80 प्रतिशत मतदाता मतदान में भाग लें इस लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को प्रेरित करें।
उन्होने कहा कि सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 07 मई को वोटिंग होना तय हुआ है। इस तिथि को ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करें ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर नीरज कुमार, त्रिवेणीगंज डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ वीरपुर मनीष कुमार भारद्वाज, बीडीओ छातापुर रितेष कुमार सिंह, सीडीपीओ कुमारी पूजा सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं