सुपौल। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही किशनपुर में प्रखंड प्रशासन की सक्रियता काफी बढ़ गयी है। रविवार को डीसीएलआर मो अली एकराम, बीपीआरओ, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने प्रखंड विभिन्न गांव टोले मुहल्ले जाकर राजनैतिक दलों के द्वारा लगाया गया बैनर-पोस्टर को हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश के तहत ही लोगों को कार्य करना है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी जगह किसी राजनैतिक दलों का कोई भी बैनर-पोस्टर लगा हुआ है तो उसे तुरंत हटा लें। अन्यथा उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अभी तक कुल 738 लोगों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई की गयी। जिसमें 232 लोंगो ने जमानत कराया है। बांकि बचे लोगों को भी अविलंब थाना आकर जमानत कराना अनिवार्य है। कहा कि जो लोग जमानत नहीं कराते हैं, उनलोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
किशनपुर : 738 लोगों के विरूद्ध की गयी धारा 107 की कार्रवाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं