सुपौल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में विलियम्स हाई स्कूल के छात्र स्टेशन रोड वार्ड नंबर 25 निवासी स्व विजय कुमार साह व गुलाब कुमारी के पुत्र सौरभ कुमार ने 483 अंक लाकर पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। जबकि जिला में प्रथम रैंक हासिल किया है। सौरभ के इस सफलता से उनके परिजनों में काफी खुशी का माहौल है। वहीं सौरभ के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। छात्र के इस सफलता पर उनकी मां गुलाब कुमारी उन्हें मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की। सौरभ की मां ने बताया कि वे पढ़ाई में शुरू से ही अच्छा था। उनके पढ़ाई के परिणाम पूर्व में भी ऐसे आते थे। पूरी लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करते थे। जिसका नतीजा हुआ कि वे मैट्रिक परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त किया। बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। जब वे तीन साल के थे, तब उनके पिता विजय कुमार साह का निधन हो गया था। उनकी पढ़ाई में सबसे ज्यादा योगदान उनकी मां का रहा है। छात्र सौरभ की मां गुलाब कुमारी ने बताया कि जब उनके बच्चे छोटे-छोटे थे, तभी उनके पति गुजर गये। वे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिये काफी संघर्ष की। बताया कि उनका और उनके पति का यही सपना था कि उसका बच्चा पढ़-लिख कर आगे कुछ बने। सौरभ दो भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर है। सौरभ ने बताया कि वे नीट क्वालीफाइ कर डॉक्टर बनना चाहता है।
मैट्रिक परीक्षा में 483 अंक प्राप्त कर सौरभ में राज्य स्तर पर प्राप्त किया छठा स्थान, बने जिला टॉपर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं