Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एसएसबी सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने 390 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार




सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कुनौली तथा आंध्रामठ पुलिस ने संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान नेपाली शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि आसूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 229/11 के निकट के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। आसूचना की पुष्टि करने के उपरांत आसूचना को आंध्रामठ पुलिस थाना के साथ साझा किया गया तथा तस्कर को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया।

उनि राजपाल सिंह के नेतृत्व में अन्य 04 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के 03 कार्मिकों का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। निर्धारित मार्ग पर नाका दल सतर्कता के साथ तैनात हो गया। इस दौरान नाका दल ने देखा कि कुछ व्यक्ति सिर पर बोरी लिए नेपाल प्रभाग से भारत में प्रवेश कर रहे हैं। नाका दल को देखते ही व्यक्ति बोरी छोडकर भागने लगे, लेकिन नाका दल के द्वारा उनका पीछा किया गया और एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। बांकी अंधेरे का फायदा उठा कर नेपाल में प्रवेश कर गए। इसके उपरांत नाका दल ने बोरी में रखे सामान की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में बोरी में नेपाली शराब दिलवाले की 130 बोतल, मामाश्री की 260 बोतल, कुल 390 बोतल शराब प्राप्त हुई। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाना अंतर्गत जिरोगा वार्ड नंबर 7 निवासी प्रमोद कुमार के रूप में की गयी। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति को आंध्रामठ के सुपुर्द कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं