सुपौल। जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर में बीते 18 मार्च को ब्याही गई एक युवती 10 दिन बाद ही बेवा हो गई। ससुराल आया त्रिवेणीगं...
सुपौल। जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर में बीते 18 मार्च को ब्याही गई एक युवती 10 दिन बाद ही बेवा हो गई। ससुराल आया त्रिवेणीगंज का करमिनियां निवासी 21 वर्षीय पति अमित कुमार रिश्तेदार से मिलकर कुशमौल से ससुराल वापसी पर था। जिसकी बाइक मंगला हाट के पास स्लिप कर गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि उपचार के लिए उसे पूर्णिया ले जाया जा रहा था, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसरा है।
मृतक त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन करमिनिया निवासी जितेंद्र सरदार का पुत्र है, जो तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। इसी माह के 18 मार्च को उसकी शादी हुई थी। मोहनपुर वार्ड नंबर 14 निवासी ससुर रूपलाल सरदार ने बताया कि उनकी पुत्री मनिका कुमारी की शादी गत 18 तारीख को अमित कुमार के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी। बताया कि गुरुवार की संध्या अमित अपने रिश्तेदार से मिलने अररिया जिले के कुशमौल गांव गया था। रिश्तेदार से भेंट मुलाकात कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक स्लिप कर गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी अमित को सीएचसी छातापुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन एंबुलेंस से पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इधर, मौत के बाद शव को गांव करमिनिया ले जाया गया जहां परिवार में मातम का आलम है। सूचना पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं