सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलुआ बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर गैड़ा नदी स्थित 58 आरडी के समीप से 15 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब तस्कर ललितग्राम थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां पंचायत अंतर्गत महादेवपट्टी वार्ड नंबर 04 निवासी इंद्रदेव मुखिया बताया है। जानकारी देते बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 15 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गैड़ा नदी 58 आरडी के पास से तस्कर इंद्रदेव मुखिया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की संध्या थाना क्षेत्र के निर्मली हाट से एक शराब पियक्कड़ को हंगामा करते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब पियक्कड़ संस्कृत निर्मली के वार्ड नंबर 12 निवासी मनोज पासवान बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्ता सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति शराब पीकर हटिया में हंगामा कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस बल को भेजा गया। मौके से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
छातापुर : 15 लीटर शराब के साथ एक तस्कर धराया, हंगामा कर रहे एक शराबी भी पकड़ाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं