सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल व अररिया सीमा से सटे सभी मार्गों पर सुपौल पुलिस के द्वारा बैरियर लगाया गया है। जहां लगातार वाहनों की जांच की जाती है। ताकि आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके। शराब व विभिन्न प्रकार की तस्करी को भी रोका जा सके। इसी क्रम में शुक्रवार को वीरपुर-बसमतिया मुख्य पथ के बादशाह चौक के समीप लगाये गये बैरियर पर उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट सह बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर और वीरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त छापेमारी की। इस छापेमारी में एक बाइक पर 120 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बाइक के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
वीरपुर : सीमावर्ती क्षेत्र में बैरेकेटिंग लगा कर चलाया गया जांच अभियान, 120 बोतल नेपाली शराब बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं