सुपौल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी मैट्रिक के परिणाम में बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हृदयनगर की हृदयनगर पंचायत निवासी वीरपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मिथिलेश आचार्य व गृहणी रेखा आचार्य की पुत्री अदिति मयंक ने संयुक्त रूप से जिले में दूसरा स्थान लाया है। अदिति मयंक को मैट्रिक की परीक्षा में 479 अंक मिले है। वहीं राज्य में इसका रैंक दसवां है। अदिति दो बहन और एक भाई में सबसे छोटी है। अदिति को बधाई देने के लिए ह्रदयनगर स्थित उसके घर पर लोगों तांता लग गया। गांव के बुजुर्ग के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के रिश्तेदार घर पहुंचकर अदिति और उसके माता पिता को बधाई दी। माता-पिता, गुरुजन एवं अन्य लोगों ने अदिति को मिठाई खिलाकर कर उसका हौसला बढ़ाया। प्रभात खबर को दी गई जानकारी में अदिति ने बताया कि मैट्रिक की तैयारी उसने अपने हृदयनगर स्थित निजी घर में रहकर एवं वीरपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान से ट्यूशन लेकर की। वहीं इसके अलावे सेल्फ स्टडी के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास दिशा करके इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। उसने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दी है। जिन्होंने हर कदम पर पढ़ाई के दौरान उसका हौसला बढ़ाया। अदिति ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी करके उच्च पद पर पदस्थापित होकर ईमानदारी पूर्वक समाजसेवा करना चाहती हैं।
वीरपुर : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हृदयनगर की छात्रा मैट्रिक परीक्षा में राज्य स्तर पर प्राप्त की 10वां स्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं