Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बैनर पोस्टर हटाने को ले सलेक्टिव हो गए साहेब, 10 दिन बाद भी कार्यालय परिसर में टंगा है होर्डिंग

  • छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में लगा है राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नामित बैनर

सुपौल। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत सार्वजनिक स्थलों पर लगे बैनर पोस्टरों को हटाने का निर्देश छातापुर प्रखंड में हासिए पर है। यहां तो प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से हटाए गए बैनर पोस्टरों में भी सलेक्टिव नीति अपनाई जाती है। अव्वल तो सरकार की आमजनों के निमित्त चलाई जा रही योजनाओं के लिए कार्यालय परिसर व आसपास लगाए गए होर्डिंग्स फ्रेम पर राजनीतिक बैनर पोस्टर व होर्डिंग्स लगाने का रिवाज पूर्व से कायम है। रिवाज चलाने वालों के नाम के आगे किसी न किसी राजनीतिक दल का संकेत चस्पा लगा है, सो जिम्मेदार टोकने तक की जहमत नहीं उठाते।‌ लेकिन हाल के दिनों में जब लोकसभा चुनाव को ले आदर्श आचार संहिता की परवाह हुई तो साहेब ने खुद से खड़े हो एक-एक कर बैनर पोस्टर हटवाया। लेकिन यहां भी बाबू सलेक्टिव हो गए या फिर पैनी नजर की चूक रही कि एक धार्मिक अनुष्ठान के निमित्त राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नामित लगाया गया बैनर बरबस लगा रह गया। हैरानी इस बात की भी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीते 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के आम निर्वाचन की तिथि घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया और प्रशासनिक महकमा चुनावी मोड पर है। बावजूद 10 दिनों से जिम्मेदारों के प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के फ्रेम पर होर्डिंग टंगे हैं जिसे हटाने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। हैरत इस बात की भी कि जिस कार्यालय के करपरदारों पर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता अनुपालन करवाने की जिम्मेदारी है उन्हीं के अपने कार्यालय परिसर में एक राजनीतिक दल के महासचिव के होर्डिंग टंगे हैं। हालांकि इस बाबत पूछने पर बीडीओ रितेष कुमार सिंह ने बताया कि यदि ऐसा है तो संबंधित जानकारी लेकर यथोचित कार्यवाही की जाएगी। 



कोई टिप्पणी नहीं