पटना । जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी स्कूल में चले जाइए, कहीं पढ़ाई नहीं हो रही है। दिन भर बच्चे घूम रहे हैं, अभिभावकों को कोई चिंता भी नहीं है। गांव के लोग भी कभी स्कूल पूछने तक नहीं जाते की बच्चों की पढ़ाई क्यों नहीं हो रही है मगर वहीं यहां आरकेस्ट्रा का नाच आ जाए तो दस हजार आदमी भीड़ लगा देगा नाच देखने के लिए। लेकिन वही लोग विद्यालय में पढ़ाई हो या नहीं हो इसे कोई देखने नहीं जाएगा। प्रशांत ने आगे कहा कि जब बच्चा पढ़ेगा ही नहीं तो मजदूर नहीं तो कलेक्टर बनेगा? अगर बच्चा अनपढ़ है तो उसे कोई डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर नहीं बना सकता है। इसके अलावा, प्रशांत किशोर ने भाजपा और राजद के वोटरों को भी घेरा। उन्होंने कहा कि जिस गली में जाइए तो लोग कहते हैं कि सड़क, नली और स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है। उन्होनें कहा कि केवल लालटेन के वोटर ही बंधुआ मजदूरी नहीं कर रहे हैं, भाजपा समर्थकों का भी वही हाल है।
स्कूल में पढाई नहीं होगी कोई पूछने नहीं जाएगा वहीं गांव में आरकेस्ट्रा में नाच हो जाए 10 हजार लोग देखने उमड़ पड़ेंगे और आप कहते हैं कि बिहार सुधरता क्यों नहीं है : प्रशांत किशोर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं