सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था भंग करने एवं करवाने के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई में एक अजीबों गरीब ममला प्रकाश में आया...
सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था भंग करने एवं करवाने के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई में एक अजीबों गरीब ममला प्रकाश में आया है। थाना द्वारा दबंग लोगों के साथ साथ हुडदंगियों सहित अन्य संदिग्ध लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई किया जा रहा है। इसी दरमियान थाना क्षेत्र के दिनापट्टी में अजीब कार्रवाई सामने आया है। जहां दीनापट्टी पंचायत वार्ड नंबर 1 स्थित सखुआ गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त रामदेव यादव तथा दोनों हाथों से विकलांग सुरेश यादव व एक हाथ से विकलांग सुखदेव यादव को 107 की नोटिस थमा दिया गया है। शायद साहेब को इनसे भी मन नहीं भरा तो श्रीमान यही नहीं रूके एक 12 वर्षीय नाबालिग गौतम कुमार जो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता है, उनको भी धारा 107 की नोटिस थमा दिये। नोटिस मिलने के बाद सभी लोगों ने थाना पर जाकर बेल लेकर अब डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ताज्जुब की बात है कि इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को नहीं है। इस मामले के संबंध में जब थानाध्यक्ष संजय दास से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा मुझे इस तरह की जानकारी नहीं है। ऐसा नही हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं