Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जांचोपरांत अनियमितता पाए जाने पर सांभवी ट्रेडर्स के बिक्री पर लगी रोक, अनुज्ञप्ति निलंबित

  • बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित फुटानी श्याम चौक का मामला 
सुपौल। बीते 28 दिसंबर को बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम व कुशहर के बीच खाद लदे‌ ई रिक्शा को रोकने पर युवक के साथ व्यवसायी व परिजनों द्वारा मारपीट के मामले में कृषि विभाग सख्ती के मूड में है। मिल रही जानकारी अनुसार विवाद के बाद युवक बलुआ थाने में आवेदन देकर उपचार में थे और इसी बीच उक्त खाद व्यवसायी व एक किसान ने भी पुलिस को लूटपाट का आरोप लगाते हुए जख्मी युवक के विरुद्ध आवेदन दे दिया। मामले में पुलिस की कार्रवाई 'दो दिन चले ढ़ाई कोस' वाली ही है।लेकिन इस बीच विभाग ने उक्त खाद‌ प्रतिष्ठान सांभवी‌ ट्रेडर्स के खिलाफ सख्ती दिखाई है। शिकायत के बाद फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर द्वारा प्रतिष्ठान की जांच की गई जिसमें अनियमितता पाए जाने पर प्रतिष्ठान की बिक्री पर रोक लगाते हुए खाद दुकान की अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी देते पीड़ित युवक सुमन कुमार झा ने बताया कि फुटानी श्याम चौक स्थित सांभवी ट्रेडर्स का विवाद से पुराना नाता रहा है। बताया कि विशनपुर शिवराम पंचायत के फुटानी श्याम चौक से बिजली चौक होते हुए नेपाल की सीमा करीब है और कुशहर पंचायत होते हुए नेपाल की सीमा तक खाद की तस्करी होती रही है जो गत वर्ष भी चर्चा में रही। पहले तस्करों के हाथों ऊंची कीमतों पर खाद बेची जाती है और बाद में पर्ची काटकर भंडार से मिलान कर लिया जाता है। कहा कि बीते 28 दिसंबर को भी यही कुछ हुआ। सायं काल 4:59 में खाद लदा ई रिक्शा उन्होंने पकड़ा जिसका लाइव लोकेशन तस्वीर के साथ उनकी मोबाइल में कैद है। बताया कि ई रिक्शा पर कुल 15 बोरी डीएपी लदा था। लेकिन जब मैंने अवैध रूप से ढोई जा रही खाद की गाड़ी रोक ली तो विक्रेता ने 5:13 और 5:19 बजे मशीन से बिल काटकर दो किसानों को आपूर्ति दिखा दिया। कहा कि उन्होंने मामले का साक्ष्य विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया है। बकौल युवक, जिसे किसान बताकर थाने में आवेदन दिलवाया गया है उसके भाई के नाम खुद ही खाद बेचने की अनुज्ञप्ति है और बिजली चौक व लालपुर के बीच एहसान ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित है। फिलहाल कार्रवाई की गेंद विभाग के पाले में है। मामले में पूछने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर की जांच में वितरण व भंडारण में अंतर पाए जाने पर दुकान की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। फिलवक्त जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर सांभवी ट्रेडर्स की अनुज्ञप्ति को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

ई रिक्शा रोकने के दौरान का लाइव लोकेशन व काटी गई पर्ची।

कोई टिप्पणी नहीं