सुपौल। जिला मुख्यालय में संचालित सुधा डेयरी परिसर में निर्मित नई बिल्डिंग का पेंटिंग कर रहे एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। मृतक फुलवारी शरीफ वार्ड नंबर 21 निवासी मो अनवर के 22 वर्षीय पुत्र सरवर आलम बताया जा रहा है। उसके साथ काम कर रहे मजदूर सलाउद्दीन ने बताया कि 06 जनवरी को ही बिल्डिंग को पेंट करने के लिए वे लोग यहां आए थे। सोमवार को वॉल पेंटिंग के दौरान रस्सी हाथ से छूट गया। जिससे सरवर जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिवार को दी गयी है। बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को उसके घर भेज दिये जाने की बात कही जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं