Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

समीक्षा बैठक में मनरेगा योजना के तहत की गयी प्रखंडवार एवं अवयववार प्रगति की समीक्षा

- लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने का दिया निर्देश

सुपौल। कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मनरेगा योजना के तहत प्रखंडवार एवं अवयववार प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विभागीय लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने, मानव दिवस सृजन में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं का प्रतिशत मानक के अनुरूप करने, प्रति पंचायत लेबर इंगेजमेंट बढ़ाने, विलेज चैनल/माइनर से संबंधित योजनाओं के कार्य में प्रगति लाने, ग्राम पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक के माध्यम से नियमित रूप से शिविर आयोजित करते हुए जॉब कार्ड निर्गत करने, आधार सीडिंग करने, आधार सीडेड मनरेगा जॉब कार्डधारी का खाता खुलवाने, क्रियान्वित योजना को ससमय पूर्ण कराने, शेष बचे हुए आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु संबंधित पोषक क्षेत्र में जमीन चिह्नित करते हुए कार्य प्रारंभ करने एवं सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत से बच्चे लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा प्रखंड जीविका भवन निर्माण का कार्य माह जनवरी के अंत तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।


 साथ ही अन्य अवयवों में भी अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी मुकेश कुमार, डीआरडीए निदेशक ऋषव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता मनरेगा, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं अन्य मनरेगा के कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं