सुपौल। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देशभर में उत्साह का माहौल है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत पिपराहीनाग गांव वार्ड नंबर 04 में एक ही छत के नीचे बने भव्य मंदिर में श्रीरामजानकी परिवार, बजरंगबली एवं शिव परिवार के कुल 11 मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। जिसको लेकर एक दिन पूर्व रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जहां महिला व युवती सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बिनोद मेहता ने बताया कि सभी कई वर्षों से इंतजार में थे कि जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा तो इस समय वे लोग भी अपने मंदिर का निर्माण कर मूर्ति की स्थापना करेंगे। लंबे इंतजार के बाद अब यह शुभ दिन आया है। अयोध्या के तर्ज पर पिपराहीनाग गांव स्थित मंदिर में भी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें राम-सीता, लक्ष्मण-हनुमान, शिव-पार्वती, भगवान नंदी, गणेश-कार्तिक सहित कुल 11 मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। यह कलश शोभायात्रा परमानंदपुर पंचायत के विभिन्न जगहों का भ्रमण करते हुए वीरपुर हहिया धार पहुंची। जहां युवतियां और महिलाओं ने 2100 कलश में जल भरकर पुनः पिपराहीनाग गांव वार्ड नंबर 04 स्थित मंदिर पहुंची। जिसके बाद मंत्रोच्चार के साथ कलश क़ो मंदिर परिसर में रखा गया। कलश शोभायात्रा को लेकर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, सबइंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के मुश्तैद रहे। विभिन्न मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
वीरपुर : मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा, भक्तिमय बना माहौल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं