सुपौल। जिला मुख्यालय के भेलाही गांव स्थित ब्रह्मबाबा स्थान परिसर में नवनिर्मित कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापना के बाद शुक्रवार की संध्या भजन-कीर्तन व प्रवचन का आयोजन किया गया। हरेकृष्ण हरेरामा मंदिर इस्कॉन से आये जगदीश गोपाल दास, पुरूषोत्तम केशव प्रभु, शंकर सुमन प्रभु, दुर्गानंद प्रभु, श्यामानंद प्रभु आदि ने भगवान श्रीकृष्ण व श्रीराम के लीला का वर्णन किया। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। संतों ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया जा रहा है। ताकि सनातन धर्म को जगाया जा सके। वहीं लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था भी होनी चाहिए।
मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद थे। इसके अलावा शनिवार से मंदिर परिसर में अष्टयाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में अनंत झा, सुदर्शन झा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद यादव, सचिव राजेंद्र कामत, कोषाध्यक्ष बबलू कामत, योगेंद्र यादव, प्रमोद झा, शिवशंकर कामत, महेश्वर कामत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुटे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं