सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा भीमशंकर मंदिर स्थित प्रिंस ज्वेलर्स में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ज्वेलर्स की दुकान में दीवार तोड़कर अंदर घुसा। चोरों ने करीब 4 लाख रुपये का जेवरात लेकर फरार हो गया। चोर दुकान के अंदर रखे तिजोरी को खोलने में असमर्थ रहा। जिसके कारण काफी जेवरात चोरी होने से बच गया।
घटना के बाद शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान के एक तरफ का दीवार टूटा हुआ है तो लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दिया। दुकानदार ने अपने दुकान पहुंचकर घटना का जायजा लिया और इस घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दिया। घटना की सूचना के बाद राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी सहित अन्य पुलिसबलों ने घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दिया। पीड़ित दुकानदार प्रिंस कुमार ने बताया कि उनका दुकान घर के आगे ही है। अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी रात में दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के दीवाल को तोड़कर अंदर घुसा और दुकान में रखे करीब 4 लाख रुपये मूल्य के चांदी का आभूषण चोरी कर लिया। बताया कि चोरो ने चांदी का पायल, बलिया, अंगूठी, हनुमानी, बाला, दस्ताना, मांग टीका, घुंगरू समेत करीब चार किलो चांदी चोरी कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द की चोर पुलिस के गिरफ्त में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं