- यात्रा भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने किया विरोध-प्रदर्शन
सुपौल। वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण का यात्रा भत्ता नहीं दिये जाने को लेकर शनिवार को वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर किशनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में प्रदर्शन किया गया। वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष महेश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संघ के प्रदेश सचिव मुनेश्वर शाह, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार व प्रखंड अध्यक्ष महेश गोस्वामी ने कहा कि वार्ड सदस्य अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। बीते महीने वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ था। जिसमें यात्रा भत्ता दिया जाना था। लेकिन आज तक किसी वार्ड सदस्य को यात्रा भत्ता नहीं दिया गया। प्रदर्शन में शामिल स्वच्छता कर्मी अनिल कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, डीमिनी देवी, मो यूसुफ आदि ने कहा कि हर माह मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण सभी स्वच्छता कर्मियों के साथ समस्या उत्पन्न हो रहा है। इसलिए मांग है कि हर माह मानदेय दिया जाए। ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके। वार्ड पार्षदों ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं की गयी तो संघ के सदस्यों द्वारा प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा। मौके पर मिंटू झा, अरुण भारती, श्रीराम कुमार, अब्दुल रहमान, मो हकीम, पिंटू झा, सुनील कुमार झा, मो हकीम, मो आलम, सुंदरी देवी, तबस्सुम, मो हसीन, मो इबादत, रामचंद्र कुमार, लक्ष्मण पासवान, मुकेश कुमार, शंकर शर्मा, महाशय झा, अनिल कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, खुश मोहम्मद, सबिता देवी, खुशबू देवी, बीबी नजमुन, गीता देवी, रतनी देवी, समर देवी, मो हारुन, मो यूसुफ, राधेश्याम, आलमगीर सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं