Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार बढ़ेगा-तभी देश बढ़ेगा, लेकिन सुपौल बढ़ेगा तभी बिहार बढ़ेगा : उद्योग मंत्री

सुपौल। मेरा बिहार बढ़ता बिहार, बिहार बढ़ेगा, तभी देश बढ़ेगा। लेकिन सुपौल बढ़ेगा तभी बिहार बढ़ेगा। उक्त बातें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने रविवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित उद्योग भवन सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित समीक्षात्मक बैठक में कही। उद्योग मंत्री जिला उद्योग भवन के जीर्णोद्धार के बाद भवन के उद‍्घाटन समारोह में पहुंचे थे। जहां उन्होंने फीता काट कर भवन का उद‍्घाटन किया। इसके बाद उद्योग भवन में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रशासन व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि देश भर में 70 प्रतिशत मखाना मिथिलांचल से जाता है। सुपौल जिला में मखाना का पैदावार अधिक होता है। इसलिये सुपौल को चिह्नित किया गया है। जो सुपौलवासी किसानों को उद्योग से जुड़ कर रोजगार सृजन करने का सुनहारा अवसर है। कहा कि कभी एक ही प्रकार के मखाना का उत्पादन होता है। लेकिन आने वाले समय में सुपौल के 25 से अधिक वैरायटी के मखाना उत्पादन करने वाले लोग भी आयेंगे। हम पार्टी से उपर उठकर कहते हैं कि सभी लोग दृढ़ संकल्पित हो। कम से कम पांच लोग से पांच हजार लोगों को नौकरी देने का प्लान बनाईये। बिहार सरकार आपको सहयोग करेगी। लेकिन कम से कम पांच लोगों को रोजगार देने का प्लान जरूर होना चाहिये। बताया कि जब से उद्योग मंत्री बना उसके बाद सभी जिलों में उद्योग का बढ़ावा को लेकर 25 से 100 एकड़ तक जमीन चिह्नित करने को कहा गया। वहीं सुपौल के चैनसिंहपट्टी में जमीन चिह्नित किया गया। बताया कि उद्योग को लेकर 50 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट है। कहा कि जिले के क्षमतावान या रोजगार से जोड़ने वाले लोगों को उद्योग से जोड़ कर रोजगार देने का काम करेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार सहित उद्योग विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं