सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में शनिवार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल सुपौल के निर्देश के आलोक में हर घर नल का जल निश्चय से संबंधित जलापूर्ति योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई। पंचायत भवन सरायगढ़ में मुखिया प्रमिला देवी की अध्यक्षता में पंचायत जनप्रतिनिधि और पंप ऑपरेटर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हर घर नल का जल निश्चय से संबंधित जलापूर्ति योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में दीपक कुमार यादव, चितरंजन यादव, जयप्रकाश मंडल, चंदेश्वर शर्मा, बिंदेश्वर साह, अनुराग पासवान, चंदेश्वर मंडल, बेचन मंडल, तपेश्वरी यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। वहीं बनैनिया और मुरली पंचायत में भी बैठक आयोजित की गई।
सरायगढ़-भपटियाही : हर घर नल का जल निश्चय से संबंधित जलापूर्ति योजना का किया गया सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं