सुपौल। त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड से मचहा कुशहा जाने वाली सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के मचहा उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप शनिवार को ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से हो गयी। जबकि उनके पति को मामूली चोटें लगी। मिली जानकारी के अनुसार कुशहा पंचायत के मचहा निवासी सरोज कुमार अनुपलाल यादव महाविद्यालय में कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थापित अपनी 32 वर्षीय पत्नी रेखा देवी को लेकर बाइक से घर से महाविद्यालय जा रहे थे। इसी क्रम में मचहा उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर के पिछला चक्का उसके पैर पर चढ़ गया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जबकि उनके पति सरोज कुमार को मामूली चोटें लगी। परिजनों के द्वारा जख्मी महिला को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
एएलवाय कॉलेज में पदस्थापित कार्यालय सहायक सड़क दुर्घटना में जख्मी, पैर पर चढ़ा ट्रैक्टर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं